logo

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः 45 हजार घूस की पहली किस्त 5 हजार रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

शाजपुर। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला एक किसान से पटवारी द्वारा रिश्वत लेने का है। किसान की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने आरोपी पटवारी को 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। समाचार के लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी।दरअसल किसान प्रेम सिंह गुर्जर के पिता शंकर सिंह और चाचा भगवान सिंह की 13 एकड़ जमीन का बंटवारा के लिए पटवारी शाहिद शाह ने 45 हजार रुपए की घूस मांगी थी। इसकी शिकायत किसान ने लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को पटवारी को रिश्वत की पहली किस्त 5 हजार रुपए लेते पकड़ा है। आरोपी पटवारी शाहिद शाह हल्का नंबर 26 तहसील शाजापुर ने आवेदक को आज ₹5000 लेकर बुलाया था। आवेदक के पैसे देते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

9
1313 views