logo

यातायात बाधित हुआ, तो जनकपुरी प्रभारी ने संभाला मोर्चा। सहारनपुर: कांवड़ यात्रा 2024 के दौरान कावड़ पथ की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है

यातायात बाधित हुआ, तो जनकपुरी प्रभारी ने संभाला मोर्चा।

सहारनपुर: कांवड़ यात्रा 2024 के दौरान कावड़ पथ की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है एक तरफ कांवड़ियों को डेडीकेटेड मार्ग बनाकर दिया गया है ताकि श्रद्धालुओ के मार्ग में कोई व्यवधान ना हो पाए तो वहीं दूसरी तरफ रोड के एक हिस्से से दोनों तरफ के यातायात को चलाया जा रहा है जिसके चलते कई स्पॉट पर जाम की स्थिति भी बन जा रही है हांलांकि देहरादून रोड पर जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार मय टीम के खुद मोर्चा संभाले हुए है ताकि श्रद्धालुओ और जनपदवासियों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। क्लार्क होटल रोड पर इंस्पेक्टर जनकपुरी खुद बीच रोड में खड़े होकर यातायात सुचारू कराते हुए मौजूद है।

127
5007 views