logo

वाराणसी लल्लापुरा वार्ड नंबर 41 मैं शिविर ओवरफ्लो होने के कारण हो रही है लोगों को परेशानी


समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष  सलमान चौधरी ने बताया कि लल्लापुरा वार्ड नंबर 41   मैं  क्षेत्री लोगों को आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है  बड़ा चकरा  गढ़िया की गली में शिविर बहने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है क्षेत्र के लोगों के बीच में जाकर लोगों से  जानकारी ली तभी  लोगों ने  बताया  की कई बार निवर्तमान सभासद को आज्ञा कराया गया मगर इसका हल अभी तक  नहीं निकला सलमान चौधरी  ने कहा है   हम  क्षेत्र के लोगों के साथ हैं इस परेशानी का  जल्द रास्ता निकाला जाएगा।

153
14749 views
  
3 shares