logo

एकल अभियान आरोग्य योजना के तहत लगाया गया शिविर कैंप।

कौशाम्बी के चायल संच के विद्यालय ग्राम कमालपुर में एकल अभियान आरोग्य योजना के तहत शिविर कैप लगाया गया जिसमे संच महिला समिति अध्यक्ष सुश्री प्रिया त्रिपाठी जी ने बीमारियों से बचने के उपाय व बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया । वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल के अधीक्षक डॉ ललित कुमार सिंह की टीम द्वारा कमालपुर सुधवर एवं फरीदपुर के मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया, जिसमें संच प्रमुख पूनम आचार्य सोनी कुमारी व निशा कुमारी, सरिता देवी आदि समाज सेवी मौजूद रही।

5
96 views