logo

जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, भरवारी को कार्य में लापरवाही बरतने पर चेतावनी जारी की

शिकायतों की पुनरावृत्ति होने की दशा में संचालित की जायेगी कड़ी कार्यवाही

जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने राम सिंह-अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, भरवारी कौशाम्बी को निहित प्राधिकारों व शक्तियों के प्रतिकूल कार्य करते हुए लोक उपयोगिता के कार्य करने व कराने में अभिरूचि नहीं रखने, क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न करने व तालाबों में गन्दगी को दूर करने का कोई प्रयास नहीं करने व कार्यों में लापरवाही बरतने पर चेतावनी जारी करते हुए उन्हें अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का सम्यक रूप से निर्वहन करने के लिए कहा है। उन्होंने श्री राम सिंह को योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पादन कराये जाने व जनसामान्य की आवश्यकताओं पर विशेष प्राथमिकता देने के लिए कहा है। कहा कि शिकायतों की पुनरावृत्ति होने की दशा में आपके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही संचालित की जायेगी।

0
3420 views