logo

पश्चिम निमाड़ जिला केमिस्ट एसोसिएशन (खरगोन) के निर्वाचन सम्प्पन

आज दिनांक 28/07/2024 को जिला एसोसिएशन की आम सभा हरियाली गॉर्डन में हुई जिसमें चुनाव अधिकारी श्री मोहन प्रधान एवं सचिन जैन द्वारा श्री लोकेंद्र छाजेड़ को अध्यक्ष एवं श्री शैलेन्द्र महाजन को सचिव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। एम पी सी डी ए से पर्यवेक्षक के रूप में मनोज अगनानी एवं शरद जैन बुरहानपुर उपस्थित थे।
सुबह गणेश वंदना के साथ शुरू हुवे कार्यक्रम में श्री लोकेंद्र छाजेड़ श्री राजेन्द्र मोमाया शरद जैन एवं मनोज अगनानी द्वारा केमिस्टों को संबोधित किया आभार श्री शैलेश महाजन ने माना। कार्यक्रम में करीब 320 सदस्यों की उपस्थिति रहे । लोकेंद्र छाजेड़ ने कहा की सभी साथियों की समस्या सुनी और सभी समस्याओं के लिए एसोसिएशन प्रयासरत ओर संघर्षरत रहेंगा ।

14
5162 views