logo

गुमशुदा बालिका

प्रार्थी श्रीमती कमला पत्नी श्री राजु पारदी निवासी ओगणा, हाल राजेश्‍वर नन्‍द कॉलोनी, कन्‍ना गमेती के घर में किरायेदार, जोडा बावजी भुवाणा, थाना सुखेर ने उपस्थित थाना हो ईतला दी, कि मेरी 04 वर्ष की लडकी ज्‍योति दिनांक 26-12-20 शनिवार को घर से करीब 05.00 बजे बच्‍चों के साथ खेलने जोडा बावजी ग्राउण्‍ड पर खेलने गयी थी। जो अब तक वापस घर पर नहीं आई है। मैंने व मेरे पति ने हर जगह तलाश की पर कहीं नहीं मिली। मेरी बच्‍ची की तलाश करावें। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 464/2020 धारा 363 भादस में पंजिबद्व कर अनुसंधान जारी है। 

हुलियाः- उम्र 04 वर्ष, रंग गेहुआ, काला इनर व पिले कलर की कैफरी पहने हुई, पैरों में चप्पले नहीं है। अतः किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर थाना हाजा के 0294-2441381 व कन्ट्रोल रूम के 0294-2414600 या 100 नम्बर पर सूचित कराने का कष्ट करें।  

 
                           

144
14792 views