logo

जायंट्स ग्रुप सहेली ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया*


*इटावा *
जायंट्स ग्रुप ऑफ इटावा सहेली जो कि समाज सेवा के लिए हर समय तैयार रहती है और तन मन धन से जन सेवा करने को तत्पर है ने शनिवार को न्यू लाइट हेल्थ केयर हॉस्पिटल पुरोहितन टोला बाह बस अड्डा पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया।*

*इस स्वास्थ्य शिविर में ईसीजी, आंखो की जांच,डायबिटीज,ब्लड प्रेशर,हीमोग्लोबिन व शुगर की जांच,स्त्री रोग संबंधी जांच की निःशुल्क सेवा दी गई।*

*पुष्पांजलि हॉस्पिटल आगरा से आए हुए डॉक्टर्स द्वारा मरीजों के विभिन्न रोगों की जांच भी निःशुल्क की गई।*

*इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पास्ट प्रेसिडेंट जायंट्स फेडरेशन 5 उषा यादव व डॉ.शांतनु चौधरी,डॉ.नीरज कुमार राजपूत, डॉ.रवि जैन,डॉ.पूर्णिमा सिंह का तिलक वंदन कर पटका पहना कर व मोमेंटो के रूप में तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया।*

*शिविर संयोजक श्रीमती उर्वशी द्विवेदी,डा.वसीम अहमद,डॉ.एस. एस.गुप्ता,डॉ.अब्दुल्ला,फेडरेशन अधिकारी क्षमा दीक्षित और संगीता अग्रवाल का तिलक वंदन कर पटका पहना कर स्वागत किया गया।*

*इस अवसर पर अध्यक्ष मीनाक्षी सक्सेना,डीओए प्रतिभा सिंह, डीओएफ विमल शर्मा,हेनू वर्मा,रेनू अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं। स्वास्थ्य शिविर से बहुत बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए।मुख्य अतिथि उषा यादव ने इस तरह के समाज सेवा कार्य की सराहना कर सबको शुभकामनाए दीं।*

2
6211 views