logo

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा कोलकाता प्रेस क्लब में संपन्न हुआ आंख जांच और शारीरिक जांच सेवा

कोलकाता २७ जुलाई २०२४ राज नाथानी की खास रिपोर्ट आज कोलकाता प्रेस क्लब में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नेतृत्व में यूनाइटेड वी के संग मिलकर निशुल्क आंख की जांच एवं मेडिकल टीम द्वारा पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्य के लिए शारीरिक जांच का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में राज्य के कृषि मंत्री श्री शोवन देव चट्टोपाध्याय, कोलकाता नगर निगम के एमआईसी श्री देवाशीष कुमार और के गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री के .डी. पार्थ एवं सचिव श्री देवाशीष दास हमारे संवाददाता को जानकारी दी, करीब डेढ़ सौ लोगों की निशुल्क आंख और शारीरिक जांच की गई है, इस कार्यकर्म के लिए उन्होंने विशेष रूप से धन्यवाद सेलिब्रेशन कमिटी के अध्यक्ष श्री जिगर रमेश भाई दोषी , यूनाइटेड वी की संस्थापक श्रीमती निधि जैन , चस्मा शोप्पे के प्रबंधक श्री विशाल भाई , और डॉक्टर श्री मिथलेश वर्मा की टीम ने कार्यकर्म को सफल बनाएं, संस्था के पदाधिकारी ने संवाददाताओं बताया पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्य के लिए हर जरूरी सेवा मुहाये करेगी। इस मौके पर कोलकाता प्रेस क्लब के सा सचिव श्री नेताई मालाकार और कई सदस्य उपस्थित होकर सहयोग के लिए कदम बढ़ाया।

36
1455 views