आशीष मिश्रा नै युवा मानवता का परिचय दिया
आज सुबह मै जुगसलाई नगर पालिका के समीप एक बुजुर्ग व्यक्ति बेहोशी की हालत में था। अरिन द्वारा आशीष मिश्रा को सूचना दिया गया जो की सनातन उत्सव समिति का सदस्य है आशीष मिश्रा सूचना पा कर मौके पर पहुंच कर जुगसलाई थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी। थाना एवं समिति के सहयोग से बुजुर्ग व्यक्ति को सदर अस्पताल इलाज के लिये भर्ती कराया गया |आशीष मिश्रा नै कहा की अभी के युवाओ मै मानवता की जरूर है |सनातन उत्सव समिति हर वक्त युवाओ मै मानवता जागरूक कर ने का प्रयास कर रही है|