logo

इस शावन में कावड़ियों की सेवा करने के लिए जगमगा गया गांव महेशपुर। ग्राम वासियों की ओर से एक सेवा ऐसी भी।

ग्राम महेशपुर:_ देवबंद रोड ननौता पर स्थित ग्राम महेशपुर में शिव भगतो के लिए सेवा शिवर लगाया गए है और इस उपलक्ष में गांवों लाईटों से जगमगा गया । और सभी ग्रामवासी सेवा करने के लिए 24 घण्टे लगे है। इस रोड पर चलने वाले सभी शिव भगतो से अनुरोद है यहां पर रुक के सेवा का लाभ उठाएं। शिवर के चलते खाने की सुविधा और नहाने की सुविधा ठहरने के अच्छी सुविधा की गई है और डॉक्टर भी 24 घंटे उपलब्द रहते है

सभी कावड़ यात्रा करने वालो को गांव की ओर से सुभकमनाएं।

44
5244 views