logo

नारायण मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का समापन

वारिस अली वरिष्ठ पत्रकार
नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार के मेडिकल एजुकेशन यूनिट के तत्वावधान में तीन दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का समापन हो गया ।तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यशाला में कुल 230 स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के संयोजक एवं एन एम सी एच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुनीत कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यशला में छात्रों ने लॉग बुक संधारण एवं अपने विषय संबंधी जानकारी को अन्य विभागों के साथ सामंजन की प्रक्रिया से अवगत होने संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर छात्र शिक्षण हेतु स्किल डेवलपमेंट के भी गुरु सीखे ताकि शिक्षा पूर्ण होने के बाद वे मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट के रूप में एमबीबीएस छात्रों को प्रशिक्षित कर सकें। उन्होंने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में एथिकल ज्ञान एवं शोध तथा अच्छी पढ़ाई करने का अभ्यास भी इस कार्यशाला के दौरान उन्हें प्राप्त हुआ। संस्थान द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय कार्यशाला में फिजियोलॉजी के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार देव, नेत्र रोग विभाग के सह प्राध्यापक डा अमरेश कुमार ,कम्युनिटी मेडिसिन के सह प्राध्यापक डॉ राहुल चंद्र ,एनाटॉमी के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर शंभू प्रसाद एवं नारायण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर हीरालाल महतो ने स्नातकोत्तर छात्रों का मार्गदर्शन किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक कुल सचिव अजय कुमार सिंह ,मेडिकल एजुकेशन यूनिट के कार्यक्रम प्रभारी मनीष कुमार , कार्यलय अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, नारायण मेडिकल कॉलेज के अमित कुमार, प्रवीण कुमार, पुश्कल कुमर ,रविंद्र कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

0
1642 views