logo

शेरगढ़ में जंगल राज

शेरगढ़ में जंगलराज का बोलबाला। आज से करीब एक माह पूर्व सेखाला बावड़ी निवासी पेपा राम मेघवाल के घर मे रात्रि के समय घुसकर राजपूत समाज के कुछ लोगो द्वारा जाति सूचक शब्दो से अपमानित करते हुए पूरे परिवार के साथ मारपीट की थी। पेपा राम की तरफ से शेरगढ़ पुलिस थाने में Sc/St एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया था। जो इनको नागवार गुजरा आज शनिवार को दिन दहाड़े राजपुत समाज के हमलावरों ने पेपा राम मेघवाल पर जान से मारने की नियत से लाठियो हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल पेपा राम को एमडीएम अस्पताल जोधपुर में भर्ती करवाया गया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया......

23
2322 views