हल्की सी बारिश में गोरखपुर के नाले उफान पर
राप्ती नगर फेस 1 मे खुले हुए नालो से बीमारी का खतरा बढ़ गया है हल्की सी बर्शात ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दिया है आये दिन सबका ध्यान वहा जा रहा है जिसकी सूचना यहाँ के पार्षद को भी दी गयी है पर उसपे कोई कार्यवाही नहीं हुई.
नाले का गंदा पानी घरों में आ जा रहा है जिससे आये दिन डेंगू, मलेरिया जैसे गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ रहा है माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ जी महाराज से अपील है की खुले हुए नालो को कवर करवाने की कार्यवाही जल्द से जल्द शुरू करवाने का कष्ट करे.