logo

कचौड़ी गली सून कइल बलमू.........

गोरखपुर। श्री चित्रगुप्त मंदिर में दिनांक 26 जुलाई को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से शारदा संगीतालय द्वारा आयोजित दस दिवसीय कार्यशाला का समापन डा. राकेश श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रतिभागियों की प्रस्तुति से हुआ । सावन में गाए जाने वाले गीतों और धुनों की सुरमई प्रस्तुतियों से श्रोता झूमते रहे। मुख्य अतिथि श्री रवीन्द्र मिश्र , उप निदेशक / पर्यटन थे एवं विशिष्ट अतिथि दुर्गेश चंचल एवं आलोक रंजन वर्मा थे । नवोदित कलाकारों द्वारा सावन के विभिन्न प्रकारों के पारंपरिक लोकगीतों की मनोहारी प्रस्तुति की गई , इस अवसर पर ध्रुव श्रीवास्तव , कनक हरि अग्रवाल, भानू मिश्र, हरि प्रसाद सिंह, शैलेश त्रिपाठी, प्रवीण श्रीवास्तव , सुधा मोदी , रीता श्रीवास्तव, वागीश श्रीवास्तव,अरविंद यादव वरुण कुमार वैरागी, विवेक आर्या , संगीता मल्ल , सरिता सिंह, अंजना राजपाल , इंजी॰मिन्नत गोरखपुरी सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया।

8
2553 views