logo

भदानीनगर में 25 वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया

भदानीनगर।भदानीनगर के कोल कंपनी काली मंदिर के समीप शुक्रवार को 25वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आर्मी मिलिट्री अस्पताल रामगढ़ के कर्नल विवेक उपाध्याय, सेवानिवृत्त सूबेदार एचएन यादव, सेवानिवृत्त जवान अमित साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को शहीद स्मारक के समक्ष श्रदा सुमन अर्पित किया। साथ ही पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना, हवन कर अमर जवानों को नमन करते हुए उनके परिजनों के सुख समृद्धि की कामना की गई। इसके बाद प्रसाद का वितरण हुआ। साथ ही सैंकड़ो लोगों को भोजन करवाये। मौके पर सीसीएल बरकासयाल जीएम अजय सिंह, भाजमो के केंद्रीय महासचिव निशि पांडेय, वरिष्ठ कांग्रेसी सीपी संतन, पतरातू उपप्रमुख बबिता पांडेय, पूर्व उपप्रमुख रामाशंकर पांडेय उर्फ नुनू पांडेय, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, नेपाल यादव, भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक, बरकाकाना के अख्तर अली, प्रवीण राजगढ़िया, लायंस क्लब भुरकुंडा की अध्यक्ष रेखा वर्णवाल, योगेश दांगी, आर्मी अस्पताल के आरएन मिश्रा, राजेश वर्मा, एसपी सिंह, गोविंदराज आर, पंसस प्रतिनिधि विपिन कुमार, विजय यादव, अजय साहू, विजय वर्णवाल, अमित कुमार, अमन कुमार, प्रेम कुमार, जीवन कुमार, धर्मसंघ प्रसाद, कौशल कुमार सहित दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद थे।

रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़

24
4426 views