logo

साहित्यकारों को मिला सुभद्रा कुमारी चौहान साहित्यकार सम्मान ।


जमशेदपुर: प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा तुलसी जयंती समारोह के अंतर्गत काव्य कलश सह साहित्यकार सम्मान कार्यक्रम आयोजित की गई। जिनमें साहित्य समिति के सदस्यों सहित नगर के कुल 91 साहित्यकारों को साहित्य के प्रति सेवा, समर्पण एवं संस्थान के कार्यक्रमों में उपस्थिति के लिए "सुभद्रा कुमारी चौहान साहित्यकार सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में अजय कुमार सिंह ( डिप्टी कमिश्नर, इन्कम टैक्स) उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका ने की । जबकि मंच पर न्यासी मुरलीधर केडिया, उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद, मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी , कोषाध्यक्ष बिमल जालान, कार्यकारिणी के प्रसन्न वदन मेहता एवं साहित्य समिति की मार्गदर्शिका डाॅ० रागिनी भूषण मंचासीन थीं।
इस अवसर पर स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विमल जालान द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी एवं साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा ने किया ।
मौके पर २० रचनाकारों ने अपनी काव्य रचनाओं का पाठ किया। जिनमें सर्वश्री / श्रीमती माधवी उपाध्याय, अजय प्रजापति, सविता सिंह मीरा, हरिहर राय चौहान, विनय कुमार श्रीवास्तव ' फूलन , प्रसन्न वदन मेहता, डाॅ०त्रिपुरा झा, मनीष सिंह वंदन, जितेश तिवारी, शेषनाथ शरद तथा रीना सिन्हा सलोनी प्रमुख थीं ।
कार्यक्रम के दौरान साहित्यकारों को मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह के हाथों सुभद्रा कुमारी चौहान साहित्यकार सम्मान प्रदान की गई। जिसके अन्तर्गत पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में कारगिल युद्ध के वर्षगांठ पर बलिदानियों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

17
10818 views