गांधी ने जूता बनाने की तरकीब पूछी मोची
सुल्तानपुर-MP-MLA कोर्ट सुल्तानपुर में अपना बयान दर्ज कराकर वापस जाते समय गुप्तारगंज के विधायक नगर चौराहे पर रामचेत नाम के मोची की दुकान पर जाकर बैठ गए राहुल गांधी।इस दौरान राहुल गांधी ने जूता बनाने की तरकीब पूछी मोची से और फिर वहां से निकलकर वे वापस लखनऊ के लिए रवाना हो गए।