
पत्नी को मौत के घाट उतारा
सिद्धार्थनगर। विस्कोहर सिद्धार्थनगर में एक महिला को इसलिए पति ने मार दिया, क्योंकि वो पति की अय्याशी के लिए पैसे नहीं दे पा रही थी।
चार भाईयों की इकलौती बहन को आए दिन पति प्रताड़ित करता था, ताकि वो मायके वालों से रकम की मांग करे।
15 साल की शादी में दो बच्चों के लिए मीरा लगातार ये सब बर्दाश्त करती रही। और कल फ़िर से हुए इस घरेलू कलह और लालच में पति दुर्गेश ने उसे जान से मार दिया। जब मायके वाले बहन के घर पहुंचे तो उनको मीरा का चेहरा भी नहीं देखने दिया। सबसे बड़ी बात ये उसके मृतका को शरीर को आनन- फानन में जला कर अंतिम संस्कार कर दिया। कल से आज तक पूरा परिवार पुलिस चौकी में मुकदमा लिखाने के निवेदन करता रहा, मगर पुलिस समझौता करने के लिए दबाव बनाती रही।
धन्य है हमारी पुलिस, जो निहायती संवेदनहीन और गैरजिम्मेदार है। इतना विलंब क्यों किया पुलिस ने ये भी जानिए। परिवार का एक सदस्य अखबार से जुड़ा है, एक सदस्य अधिवक्ता है, लेकिन ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि असली बात लोगों के सामने ज़रूर आने चाहिए। उससे भी ज्यादा ज़रूरी की प्रशासन का असली चेहरा भी समय समय पर लोगों दिखना चाहिए।