logo

जयपुर से दिल्ली तक हाईवे से जाने में मात्र तीन घंटे का समय लगेगा......


जयपुर। दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले 67 किलोमीटर लंबे जयपुर-बांदीकुई फोरलेन का काम अस्सी प्रतिशत पूरा किया जा चुका है. इसके लिए जो भी अड़चनें आ रही थी, उसे सॉल्व कर लिया गया है. एक्सप्रेस वे के बीच में आ रहे ढाई सौ दुकानों, मकानों और दूसरे बिल्डिंग्स को हटा लिया गया है. साथ ही सभी को इसका मुआवजा भी दिया जा चुका है. ऐसे में अब दिल्ली से जयपुर तक हाईवे से जाने में मात्र तीन घंटे का समय लगेगा.
प्लान के मुताबिक़, सदर्न रिंग रोड और जयपुर आगरा हाईवे को डायरेक्ट क्लोवर लीफ को सिक्स लेन एक्सप्रेसवे से जोड़ दिया जाएगा. क्लोवर रीफ रैप 3 और 4 का काम अप्रैल-मई से ही शुरू कर दिया गया था. इसके बाद रैप 1 और दो का काम होना था. लेकिन इस प्लान में 265 बिल्डिंग्स को हटाना था. इसके लिए चौदह करोड़ 54 लाख का मुआवजा जारी किया गया था. इस वजह से काम में विलंभ हो रहा था.

बांटा गया मुआवजा
इस प्रॉजेक्ट के तहत जिन बिल्डिंग्स को हटाना था, उनके मालिकों को मुआवजा दे दिया गया है. इसके साथ ही अब कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू किया जाएगा. अभी तक इसका अस्सी प्रतिशत काम हो चुका है. बचा हुआ काम अब किया जाएगा. जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि रैंप बनाने में जो अड़चन आ रही थी, उसे दूर कर लिया गया है. अब आगामी सितंबर तक काम को पूरा कर लिया जाएगा.

1
597 views