logo

सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाते NHAI के अधिकारी।

दिल्ली - यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सड़क के बीच में एक बड़ा गड्ढा इन दिनों लोगों की जान के लिए आफत बना हुआ है ।
आये दिन राहगीर इस गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं... हाईवे होने के कारण कभी भी तेज रफ्तार से आने वाली गाड़ी यहाँ किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकती है .... तकरीबन महीने भर से ये गड्ढा सबको नजर आ रहा है...लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी आंखों पर पट्टी बाँधकर एयर कंडीशनर ऑफिस में बैठ मौज काटने में व्यस्त हैं।
दरअसल हरबर्टपुर से धर्मावाला की ओर चलते ही इस नेशनल हाईवे पर आसन पुल के पास बने इस गड्ढे में इन दिनों बारिश की वजह से पानी भरा रहता है... गड्ढे का आकार गाड़ियों की आवाजाही से लगातार बढ़ता जा रहा है...
हाल ही में आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने आपदा प्रबंधन को लेकर एक अहम बैठक में अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ- साथ नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को बरसात के मौसम में प्रदेश के सभी नेशनल हाईवे की मॉनिटरिंग करते हुए रास्तों को दुरुस्त रखने की हिदायत दी थी... लेकिन ऐसी हिदायत को ठेंगा दिखाते हुए NHAI के अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी के होने का इंतजार कर रहे हैं...
आपदा के समय में 24 घंटे अलर्ट रहने की बजाय अधिकारियों की ऐसी लापरवाही हैरान करने वाली है ...
अब देखना होगा की कितनी जल्द विभागीय अधिकारी गहरी नींद से जागकर इस गड्ढे को भरते हुए लोगों को राहत देने का काम करेंगे।

91
19174 views