logo

शिक्षा सप्ताह के पांचवे दिन शा. उ. मा. वि. डमरू मे मनाया गया "कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस......

शिक्षा सप्ताह के पांचवे दिन शा. उ. मा. वि. डमरू में मनाया गया "कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस

रायपुर /भाटापारा -'शाला शिक्षा सप्ताह' के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू, जिला बलौदाबाजार में विद्यार्थियों को कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस के अन्तर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षा को व्यवसाय से जोड़ने हेतु विभिन्न कौशलों के विकास पर फोकस किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री बी. आर. श्रेय ने बताया कि उच्च प्राथमिक स्तर से ही कक्षाओं में विभिन्न कौशलों से परिचय करवाया जाता है. हाई-हायर सेकन्डरी स्कूलों में विभिन्न विषयों में व्यवसायिक शिक्षा लेने के अवसर भी प्रदान किए जा रहे हैं. शिक्षा को प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ने हेतु भी विशिष्ट पहल की गयी है. कक्षाओं को स्मार्ट कक्षाओं में परिवर्तित करने के साथ-साथ शालाओं में व्यवसायिक लैब की सुविधा भी प्रदान की जा रही है. व्यवसायिक शिक्षक श्री चन्द्रशेखर साहू द्वारा विद्यार्थियों को आसपास के मार्केट सर्वे एवं उत्पादों की डिमांड और उन्हें ध्यान में रखकर कैसे व्यवसाय किया जा सकता है इस पर पूरी रणनीति अर्थात विज्ञापन से लेकर ब्रांडिंग तक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया गया ,साथ ही व्यावसायिक शिक्षिका श्रीमति लता वर्मा द्वारा कृषि फॉर्मिंग सिस्टम के बारे में बच्चों को जानकारी उपलब्ध कराया गया।
इस तरह "शिक्षा सप्ताह" के पांचवें दिन बच्चों में विभिन्न कौशलों के विकास एवं सीखने-सिखाने में डिजिटल पहल हेतु विभिन्न कौशल गतिविधियों का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री भानू राम श्रेय,रामलाल साहू लेखापाल,मुंशी राम साहू व्याख्याता,कृपासिंधू बघमार,राजेश कुमार साहू, डॉ. जगदीश "हीरा" साहू, मनोहर लाल साहू,हेमंत राम साहू,सुरेन्द्र पैकरा,खंभन लाल पैकरा,चन्द्रशेखर पटेल,चन्द्र राम साहू,हरीश कुमार मिरी,चन्द्रशेखर साहू,श्रीमति स्मिता चंदेल व्याख्याता,लता वर्मा,गायत्री देवांगन,मंजू डहरिया एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

20
479 views