logo

पति की वरासत अपने नाम दर्ज कराने को बेवा महिला तीन साल से अधिकारियों की चौखट पर रगड़ रही एडीया !!


*तहसील प्रशासन की कार्यशैली से क्षुब्ध बेवा महिला ने खतौनी को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने हेतु सीएम व डीएम का खटखटाया दरवाजा।*

मिल्कीपुर, अयोध्या।
मिल्कीपुर तहसील के कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत रामपुर जोहन पूरे मंशा उपाध्याय गांव में बेवा महिला की खतौनी को जेठ जेठानी द्वारा जबरन कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला ने शिकायती पत्र देते हुए अपनी खतौनी भूमि से जेठ जेठानी का अवैध कब्जा कटवाते हुए प्रभावी कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली बीकापुर के रामपुर जोहन पूरे मंशा उपाध्याय गांव निवासी प्रेम कुमारी पत्नी स्व० सुनील कुमार उपाध्याय ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उनके पति की मौत लगभग 3 वर्ष पूर्व हो गई है। मृतक पति के स्थान पर वरासतन खारिज दाखिल के लिए पीड़ित महिला ने तहसीलदार मिल्कीपुर/न्यायिक के न्यायालय में वाद विचाराधीन है। जिसकी तारीख पेशी 5 अगस्त नियत है जिसके बावजूद भी विपक्षी अनिल कुमार उपाध्याय तथा उनकी पत्नी बिन्दु लता द्वारा दबंगई के बल बेवा महिला के हिस्से की भूमि को जोत बो लिया और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है। पीड़िता प्रेम कुमारी का यह भी आरोप है कि पति की मौत के बाद से उनके जेठ जेठानी द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता रहा है। जिसके चलते पीडिता शारीरिक व मानसिक रूप से बहुत व्यथित हो गई है। पीड़ित महिला का कहना है कि विगत 3 वर्षों से तहसील मिल्कीपुर व कोतवाली बीकापुर का चक्कर लग रही है लेकिन उसे न्याय नहीं मिला है। थक हार कर आखिरकार महिला ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए अपनी खतौनी भूमि से दबंगों का कब्जा हटाए जाने की गुहार लगाई है।

0
1101 views