logo

बबेरू चौराहे का कराया जाय सुन्दरीकरण - ब्रांड एम्बेसडर कुलदीप शुक्ला


बांदा/बबेरू चौराहे पर जाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सुन्दरीकरण कराने की आवश्यकता है। यहां पर अक्सर जाम का झाम बना रहता है। समाजसेवी कुलदीप शुक्ला ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सुन्दरीकरण कराने की मांग किया है।
समाजसेवी कुलदीप शुक्ला ने बताया कि अतिक्रमण हटाकर चौराहे को बड़ा बनाया जाय।औगासी के पुल की वजह से यातायात कई गुना बढ़ा है।जिसकी वजह से सुन्दर कुंआ से लेकर बांदा रोड तक कभी -कभी भीषण जाम लग जाता है। बबेरू चौराहे के पांच सौ मीटर के दायरे में तहसील, कचहरी परिसर, सब्जी मंडी, इण्टर कालेज हैं। जिससे रोजमर्रा के कार्यो के लिए आम जनमानस भी प्रभावित होता है।
समाजसेवी कुलदीप शुक्ला ने वर्तमान सांसद श्रीमती कृष्णा पटेल जी को भी पत्र लिखकर बबेरू चौराहे का सुन्दरीकरण कराने का अनुरोध किया है। कहा कि सांसद जी भी बबेरू में अपना आवास बनाए हैं तथा वह इस समस्या से छुटकारा दिलाने में बबेरू वासियों की मदद कर सकती हैं।

39
5550 views