logo

अराजनीतिक रहकर करूंगा जनता की सेवा भाजपा सपा या अन्य किसी पार्टी से नहीं रखूंगा कोई वास्ता हमारे अराजनीतिक दल का नाम होगा {उत्तर प्रदेश नौजवान दल } सुमित खेड़ा

सुमित खेड़ा ने आज हाल में ही भाजपा से त्यागपत्र देने के बाद एक प्रेस बयान जारी करते हुए मीडिया को बताया कि वह किसी पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे वे अपना एक अराजनीतिक संगठन बनाएंगे जिसका नाम होगा {उत्तर प्रदेश नौजवान दल}यह अराजनीतिक संगठन जनता की पूरी सेवा करेगा इस पर किसी पार्टी विपक्ष पक्ष का कोई दबाव नहीं होगा चुनाव में हमारा संगठन मुद्दों के आधार पर किसी भी पार्टी को समर्थन देगा जो प्रत्याशी अच्छा काम करेगा उसे पार्टी को समर्थन दिया जाएगा चाहे वह भाजपा का हो या सपा का हमारा अराजनीतिक संगठन अव्यवस्था के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा और किसी पर भी जुल्म जा जाती नहीं होने देगा शिवरात्रि के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके करेंगे कार्यकारिणी की घोषणा

14
4851 views