कोटा के समीप कार पलटने से पांच की मृत्यु
कोटा। नेशनल हाईवे 27 पर पोलाईकला के पास सोमवार की शाम कार पलटने से चार व्यक्तियों की मौत हो गई तथा कई घायल हो गए।
कार की रफ्तार तेज होने तथा टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे में मरने वाले सभी लोग कैथून कस्बे के रहने वाले थे। कार में करीब 15 व्यक्ति सवार थे। घायलों को कोटा मेडिकल कॉलेज के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत नाजुक है।
सभी यात्री बारा से कोटा की ओर आ रहे थे। मृतकों में बिलाल, राशिद, परवेज, मुजादीन व हसन शामिल हैं। घायलों में मुस्तफा, आसिफ, आशिक हुसैन, तालिब एवं एक अन्य व्यक्ति शामिल है।