logo

*रिकवरी एजेंट किस्त ना भरने पर परेशान करे तो* अगर आप अपने लोन की किस्त दे सकते हैं तो अवश्य दीजिए। *ध्यान रहे किस्त

*रिकवरी एजेंट किस्त ना भरने पर परेशान करे तो*

अगर आप अपने लोन की किस्त दे सकते हैं तो अवश्य दीजिए। *ध्यान रहे किस्त अपनी कमाई में से देनी है।* कभी भी किसी भी कीमत पर किसी और से ब्याज पर उधार लेकर के किस्त नहीं देनी है। ऐसा करने पर आप कर्ज की दलदल में फंस जाएंगे और थोड़े समय के बाद आप बहुत परेशान हो जाएंगे
अगर कोई व्यक्ति आपको फोन करके किस्त देने को कहता है तो सबसे पहले उससे हो रही बात चित को अपने फोन मे रिकॉर्ड करना शुरू कर दें। ताकि अगर वह कोई गलत व्यवहार करें तो उसका प्रूफ आपके पास हो जाए।
रिकवरी एजेंट की जिम्मेदारी है कि वह आपको तीन डॉक्यूमेंट दिखाएं -- *अपना आई कार्ड , अपना जॉब कार्ड और डी आर ए सर्टिफिकेट* !
अधिकतर रिकवरी एजेंट के पास डी आर ए सर्टिफिकेट नहीं होता है इसलिए कानून की नजर में ऐसे लोग चोर डाकू गुंडे बदमाश ठग के बराबर है।
आपको इन लोगों से यह तीनों डॉक्यूमेंट व्हाट्सएप पर मंगवाने हैं अगर वह नहीं देते हैं तो आप ऐसी रिकॉर्डिंग को बैंक को ईमेल करिए अपने एरिया के डीसीपी को मेल कीजिए थाना अध्यक्ष को मेल कीजिए की कुछ लोग आपको इस तरीके से परेशान कर रहे हैं।
अगर वह दिखा देता है तो आप कहिए कि आपकी बहुत मेहरबानी कि आपने मुझे बताया कि मेरी किस्त ड्यू हो गई है मुझे मालूम था पर मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और मेरी आए इतनी कम हो गई है कि अभी मैं किस्त नहीं दे पा रहा हूं और जैसे ही मेरी आए ठीक हो जाएगी मैं तुरंत किस्त देना शुरू कर दूंगा और अब आप जा सकते हैं
अगर कोई घर पर आ जाए तो उसकी वीडियो बनाना शुरू कर दें अगर घर में ज्यादा फोन है तो एक फोन से फेसबुक लाइव आ जाए और और उसके बाद तीनों डॉक्यूमेंट मांगे अपने दूसरे फोन से इन तीनो -- *आई कार्ड जॉब कार्ड DRA (DEFT RECOVERY AGENTS) सर्टिफिकेट। और Authorized letter और Home visit letter भी मांगे*-- की फोटो खींचे अगर वह नहीं दिखता है तो पुलिस को फोन करके बुला ले की कुछ ठग आपको तंग कर रहे हैं और आपकी जान माल का नुकसान कर सकते हैं
अगर वह दिखा देता है तो ऐसे रिकवरी एजेंट जिनके पास *डी आर ए सर्टिफिकेट होता है* उसे मालूम होता है कि वह आपको किस्त ड्यू होने की जानकारी देने आया है जानकारी लेने के बाद उसे हाथ जोड़कर के जाने के लिए कहिए अगर वह नहीं मानता है तो आप पुलिस को बुला लीजिए ध्यान रहे रिकवरी एजेंट के व्यवहार का आपके पास प्रूफ होना चाहिए
इसीलिए जो रिकवरी एजेंट घर पर आते हैं उनका *वीडियो बनना चाहिए* फेसबुक लाइव होना चाहिए और जो रिकवरी एजेंट फोन पर बात करते हैं उनकी बातचीत की पूरी *रिकॉर्डिंग होनी चाहिए* ताकि ऐसे लोगों के ऊपर उनके द्वारा किए गए गलत कामों के लिए कानूनी कार्रवाई की जा सके।
आप जब इस तरीके से काम करेंगे तो आपके पास फोन आने बंद हो जाएंगे रिकवरी एजेंट घर पर आने बंद हो जाएंगे।
आप अपनी वर्तमान आर्थिक स्थिति के बारे में एक पत्र द्वारा अपने बैंक को बताएं और कर्ज चुकाने के लिए समय देने की मांग करें. *साथ में Authorized letter और Home visit letter भी मांगे*


*जय हिंद, जय भारत* ❤️💯🇮🇳

2
8680 views