सांसद ने किया घोंघिया स्थित सरकारी डिग्री कॉलेज का निरीक्षण।
दरभंगा: दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने बेनीपुर प्रखण्ड अंतर्गत घोंघिया गांव के महारानी पोखर के नजदीक स्थित सरकारी डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस के सिंह, रजिस्ट्रार प्रो. मुस्ताक अहमद और कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र पासवान मौजूद थे। वहीं कॉलेज के सीमांकन सहित अन्य सुविधा को लेकर कुलपति एवं रजिस्ट्रार के साथ विस्तृत चर्चा की।
सांसद श्री ठाकुर ने बताया कि अपने विधायिकी काल में 5 करोड़ की लागत से इस डिग्री कॉलेज का निर्माण करवाया था।साथ ही पठन-पाठन शुभारंभ करवाने हेतु लगातार प्रयासरत रहा। सत्र 2019-2020 में डिग्री कॉलेज में पठन-पाठन का शुभारंभ हो गया है और आगे यह मॉडल कॉलेज बने इसके लिए प्रयास होगा।