logo

दुर्घटनाओ से आज़ादी दिलाने के लिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन.

दुर्घटनाओ से आज़ादी दिलाने के लिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन.
अपनी अमूल्य ज़िंदगी का महत्व समझें,संकल्प लें वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करेंगे, फिरोज खान
पाली: शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत् पाली पुलिस अधीक्षक चूना राम राम, आरटीओ पाली अर्जुन सिंह, नंजीराम गुलसर के निर्देशानुसार जोधपुर पाली हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर पी मुथू कुमार के मार्गदर्शन में आज गुरुवार को हाईवे पर स्थित सूर्यदेव होटल पर वाहन चालकों को पंपलेट वितरित कर सभी प्रकार के वाहनों में रेडियम स्टिकर लगाए जिससे दूर से आने वाले वाहन चालकों के ये रिफलेक्टर दिखाई देंगे जिससे रात में दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाती है सीएसआर मैनेजर फिरोज खान ने हेल्मेट लगाने के लिये जोर देकर कहा की बहुत से लोग हेलमेट के लॉक लगाना भूल जाते है जो दुर्घटना का कारण होता है,कार में सीट बेल्ट के महत्व को समझाते हुए वाहन चालकों को जागरूक किया आगे कहा कि सड़क पर जिंदगी हमेशा ही खतरे में रहती है जिसमें बाइक चलाते समय जिन्होंने हेल्मेट नही पहनने की भूल कर दी तो वो किसी की जिदंगी का आखिरी दिन भी हो सकता है यही गलती उनके परिवार को एक टीस दे जाती है काश वो हेल्मेट पहना होता तो शायद हमारे बीच में होते ये बात फैक्ट है कि हादसा कहकर नही आता बस कभी भी हो सकता है इस मौके पर सूर्य देव होटल के संचालक दिलीप सिंह राजपुरोहित, दिनेश गिरी, महिंद्र, श्रवण भूपेंद्र पुरोहित, अजीत जगदीश आदि उपस्थित रहे।
दिनांक 25/07/2024

0
0 views