ऑनलाइन फर्जी एप के द्वारा ठगी का शिकार बनते युवा
ऑनलाइन फर्जी कंपनी का ऐप ओएमजी ब्रुसो के द्वारा लोगों को ठगने का मामला सामने आया है कटिहार क्षेत्र के कुछ युवाओं द्वारा बताया गया कि इस कंपनी में जितने भी वह पैसा लगाए थे वह कंपनी लेकर चंपत हो गई है ओएमजी ब्रूसो कंपनी ने अपना ip-address को ही हटा दिया है जिसमें नेटवर्क इरर की समस्या आ रही है । बिहार के कटिहार क्षेत्र के कुुुुछ युवाओं ने नाम न छापने
के आग्रह पर बताये की कटिहार से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है।