करंट लगने से व्यापारी की मौत
*करंट से व्यापारी की मौत*
नवलगढ़ में चौदह पैड स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय के सामने करंट से दुकानदार मोहम्मद सुलेमान पुत्र मोहम्मद फारुक बिसायाती की हुई मौत...
मौत का समाचार सुनते ही नवलगढ़ बाजार में सन्नाटा पसर गया...घटनास्थल पर बाजार के व्यापारीगण इकट्ठा हो गए...मौजूद व्यापारीयो द्वारा मृतक सुलेमान के परिवार को सहायता स्वरूप मुवावजा देने की मांग की... विधुत विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर करंट प्रवाहित केबल को मीटर सहित हटाया...वही बिरोल सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र कड़वाल के नेतृत्व में विधुत प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की... पुलिस मौके पर मौजूद रही