logo

जीवित व्यक्तियों को मृत घोषित करने वाले 12सचिव/जी आर एस सस्पेंड

समग्र पोर्टल पर जीवित व्यक्तियों को मृत घोषित करने वाले 12 सचिव/जीआरएस सस्पेंड
चाणक्य न्यूज़ इण्डिया लाइव, जबलपुर संभागीय हेड -अब्दुल्ला खान (सदर भाई )
लोकेशन -बालाघाट

कलेक्टर डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने बुधवार देर शाम ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत समग्र पोर्टल की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान 12 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण रोजगार सहायक/ सचिवों को निलंबित करने के निर्देश दिए है। जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा ने बताया कि समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारियों के साथ समग्र के संबंध में ग़लत आधार-समग्र इकेवायसी, डी-लिंक एवं मृत आई डी रिकवर करने के संबंध में बैठक में चर्चा की गई। जिसमें 12 सचिव/ ग्राम रोज़गार सहायक जिन्होंने जीवित व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया था। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने लापरवाही करने वाले जीआरएस/सचिवों को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिये। जिपं से प्राप्त जानकारी अनुसार निलम्बित होने वाले जीआरएस/सचिवों में कटंगी जनपद में तिरोड़ी के दो जीआरएस,किरनापुर के निमदेवाड़ा जीआरएस, वारासिवनी के सिकंदरा व थानेगांव के जीआरएस तथा लांजी जनपद में बिरोनी, टेडवा के सचिव, खैरलांजी के सावरी के सचिव, कटंगी के सावरी के प्रभारी सचिव, कटंगी के जनपद में सिंगोड़ी के सचिव, बालाघाट और खैरलांजी में सलेटेका के सचिव शामिल है।

101
7480 views