logo

चौकी नंबर 2 (रेवाड़ी) में ग्रामीणों ने एक पेड़ मां के नाम मूहिम में दी हिस्सेदारी।

चौकी नंबर 2 (रेवाड़ी) में ग्रामीणों द्वारा सरकार की मूहिम एक पेड़ मां के नाम व सरकार की ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया मूहिम में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई जा रही है युवाओं के साथ-साथ गांव के बड़े बुजुर्ग व बच्चे भी पर्यावरण के प्रति काफी जागरुक है इस साल ही नहीं पिछले 3 साल से लगातार चौकी नंबर 2 के ग्रामीण पर्यावरण को लेकर जागरुक है यहां जहां गांव की सार्वजनिक जगह में बढ़ ,पीपल आदि के वृक्ष लगाए जाते हैं वहीं खेतों में जाटी आदि के वृक्ष भी भारी मात्रा में लगाए जाते हैं, गांव में पिछले 3 साल से फलदार पौधे भी काफी मात्रा में लगाए जा रहे हैं पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल की जिम्मेवारी भी ग्रामीण भली-भांति निभा रहे हैं।

5
7530 views