तीन सगे भाई नदी में डूबे, तलाश जारी।
जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के गाँव सुआवाला के पास रफैतपुर हुलास गाँव के तीन सगे भाई, रफैतपुर हुलास न्यादरी मार्ग पर पीली नदी में डूब गए, स्थानीय लोग नदी में तलाश में जुटे।
प्राप्त विवरण के अनुसार तीन सगे भाई ओमप्रकाश सिंह, मलखान सिंह एवं जय सिंह गन्ने के खेत में मजदूरी पर पत्ता उतारने और गन्ना नलाने का कार्य मजदूरी पर करते थे आज सवेरे पीली नदी पार करके गन्ने का पत्ता उतारने गए। वापिस लोटते समय नदी में पानी का स्तर बढ़ गया तेजपाल सिंह एवं जय सिंह पानी में डूबने लगे अपने छोटे भाई को बचाने के लिए ओमप्रकाश सिंह नदी में कूद गए भाईयों को बचाने के चक्कर में ओमप्रकाश सिंह भी उन्हीं के साथ डूब गए। अभी तक तीनों की तलाश जारी है। गोताखोर और ग्रामीण नदी में तलाश कर रहे हैं,पुलिस मौके पर तैनात है। अभी किसी का कोई पता नहीं चल पा रहा है।