logo

आरओ प्लांट समय से पूरा करे : एडीएम

मेज़ा प्रयागराज : मेज़ा के पकरी सेवर में जल जीवन मिसन के तहत 902 क़रोड़ 11 लाख से बन रहे आरओ प्लांट का मंगलवार को एडीएम नमामि गंगे कुँअंर पंकज ने निरीचड़ किया | जिसके साथ मेधज टेक्नो कांसेप्ट ( थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन ) के टीम लीडर धनंजय कुमार , ब्लॉक इंचार्ज इंजिनियर अंकुर श्रीवास्तव मौजुद रहे | ठेकेदार मेसर्स गाजा इंजीनिनियरिंग प्राइविट लिमिटेड के एसपीएम बंकतेश्वर राव भी उपास्थित रहे | सभी कार्य का सत्यापन अछे से पाया गया तथा कार्य को 2025 तक करने का प्रावधान एडीएम के द्वारा दिया गया । एडीएम ने ब्लॉक इंचार्ज के कार्यों को सराहा तथा थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कम्पनी को कार्य को देखते हुए कम्पनी को अच्छे काम करने के लिये लेटर जारी करने की अनुमति दी ।

16
3284 views
  
1 shares