
गुरु पूर्णिमा के दिन राष्ट्रीय मीडिया प्रेस क्लब (रजि) के द्वारा
"एक वृक्ष राष्ट्र के नाम"
गुरु पूर्णिमा के दिन राष्ट्रीय मीडिया प्रेस क्लब (रजि) के द्वारा
"एक वृक्ष राष्ट्र के नाम"
राष्ट्रीय मीडिया प्रेस क्लब (रजि) द्वारा
वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
वाईएमसीए मार्केट एसोसिएशन के सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान के सामने दो-दो पेड़ लगाकर इनको सीचने का भी संकल्प लिया। सभी ने मिलकर 130 वृक्षारोपण करके इस अभियान को सफल बनाया।
वृक्षारोपण के कार्यक्रम में समाजसेवी सुरेंद्र शर्मा (बबली), वरुण शौकंद, महेश चंद अग्रवाल, कविता पाठक, कुमकुम सिंह, एडवोकेट पराग शर्मा के साथ वरिष्ठ पत्रकार गणों में आर.के.गुप्ता, विजय दहिया, हेमन्त शर्मा तथा मार्केट एसोसिएशन के अन्य प्रमुख साथियों के साथ एक-एक वृक्ष लगाकर संकल्प लिया है कि हम समय-समय पर हर एक वृक्ष की देखभाल करेंगे और जनता को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करेंगे।
विक्रांत सिंगला, मुकेश अग्रवाल, अनील अग्रवाल , विजय विरमानी,तरूण सिंगला, छाबडा
जैसे गणमान्य लोगों ने वृक्षारोपण का समर्थन किया और सभी ने एक-एक वृक्ष लगाकर जनता को जागरूक किया।
राष्ट्रीय मीडिया प्रेस क्लब के एडवोकेट महेश चंद अग्रवाल ने संदेश दिया वृक्ष ही हमारा जीवन है और जीवन की शुरुआत से लेकर अंतिम सांस तक वृक्ष की बहुत बड़ी एक अहमियत है। महेश चंद अग्रवाल जी ने संदेश दिया है की जन्म लेने से मृत्यु तक के सफर में वृक्ष की क्या क्या अहमियत है। मनुष्य का जब तक जीवन है हर सांस के लिए ऑक्सीजन वृक्ष के द्वारा ही प्राप्त होती है, वृक्षारोपण एक इंसान ही कर सकता है जिससे पशु पक्षियों को रहने खाने के लिए आहार प्रदान होता है प्राचीन काल में औषधियां जिन्हें हम दवाइयां कहते हैं वह सब हमें वृक्षों से ही प्राप्त होती हैं इसीलिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है।https://www.facebook.com/share/r/eYWmtNQpTBx1FFMP/?mibextid=oFDknk