logo

बहराइच समाचारनानपारा तहसील ग्राम बलिया भरत हकीम पुरवा दबंगों से अवैध कब्जा उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी की और गांव वालों के इस कार्य से विश्वास बढ़ गया है और आशा जगी है कि जितनी नवीन परती जगह है सब उत्तर प्रदेश सरकार में सब खाली करा दी जाएगी दबंगों की दबंगई नहीं चलेगी तरंगों की डोर काटी जाएगी

ज़िला जिला बहराइच की तहसील व थाना नानपारा में दबंगों के हौसले बुलंद हैं दाखिला सिंदूरी ग्राम पंचायत भैया भरत हकीम पुरवा नानपारा तहसील के वहां मुकदमा एक मां से धारा 67 धारा 125 गांव वालों ने के द्वारा जिन लोगों के खेत गांव के पश्चिम दिशा में है दबंग दबंगों द्वारा लटक हुसैन या हुसैन पुत्र गढ़ जाकिर हुसैन आदि लोगों ने रास्ता बंद कर दिया है जिसकी गाटा संख्या 405 गाटा संख्या 407 दबंगों द्वारा जिस पर सरकारी नल इंडिया मार्क का लगा था वह नल को भी घेर लिया गया है जिस पर राजेश टीम के मना करने के बाद भी नल को घेरा गया और जमीन पर अतिक्रमण किया गया नवीन परती जमीन को कब्जे में ले लिया मौका मौके पर सूचना सूचना मिलते एसडीएम नानपारा एसडीएम सूरज पटेल नया तहसीलदार विनीत सिंह एस एच ओ हर्षवर्धन सिंह मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचकर दबंगों द्वारा टीम ने अपनी फिक्र किए बिना दबंगों त्रिपाल और बल्ली हटा दिया गया कब से को खाली कराया गया उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्य कार से लोगों का विश्वास जगह है अब तक अंगों की दबंगई नहीं चलेगी और आगे केस की जांच भी होगी और जितनी नवीन प्रति जगह है सब खाली कराई जाएगी और गर्मी में सरकारी नल से गांव के मवेशी पानी पीते थे यह नल भी दबंगों के घेरे से बाहर करा कर ग्राम समाज की जगह नवीन प्रति जिससे पूरे गांव का रास्ता है वह सब नवीन परती जमीन दबंगों से खाली कराई जाएगी सरकार का बहुत आभार प्रकट किया है जिससे पूरे गांव में अब आशा जगी है कि कोई भी दबंगई नहीं चलेगी इस कार से लोगों में सरकार के प्रति खुशी का माहौल जगह है गांव वालों को लगता है कि दबंगों से अब आजाद हो जाएंगे


 रिपोर्टर अब्दुल नासिर आईमा यूनिट नानपारा

144
14676 views
  
3 shares