logo

ललित नारायण मिश्र केन्द्रीय रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर में रजिस्ट्रेशन क्यू आर कोड के माध्यम से

गोरखपुर। ललित नारायण मिश्र केन्द्रीय रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर में रेलवे कर्मी ( सेवारत/सेवानिवृत ) नंOPD में किसी डा. से दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होता है। रजिस्ट्रेशन कराने हेतु 9.30 बजे सुबह अस्पताल पहुंचकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लाइन में लगना होता है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद फिर आपको चिकित्सक के लिए निर्धारित कक्ष के सामने लाइन लगाना पड़ता है।
इससे बचने के लिए आप अपने घर से भी HMIS के माध्यम से OPD Self Registration QR Code से scan करके कर सकते हैं और OPD Q Slip से Status चेक कर सकते हैं। 9.30 बजे सुबह सीधे चिकित्सक के लिए निर्धारित कक्ष में पहुंच कर चिकित्सक को दिखला सकते हैं। जैसे -डा.पवन -कक्ष सं. 25, डा.फहीम-26, डा.नन्द किशोर -28, डा.जया गुप्ता/डा.जितेन्दर कु.-29 इत्यादि।

10
3403 views