logo

सात निश्चय योजना भ्रष्टाचार का जंक्शन:भासपा नेत्री पिंकी चौधरी

दरभंगा:भारतीय सबलोग पार्टी के पूर्व प्रत्याशी 84 हायाघाट विधानसभा पिंकी चौधरी ने रविवार को दरभंगा अपने आवास पर मीडिया में नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। कहा, बिहार में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। सात निश्चय योजना भ्रष्टाचार का जंक्शन है। इस योजना के नाम पर विकास की ढींढोरा पीट नीतीश ने प्रधानमंत्री को भी ठगने एवं दृगभ्रमित करने का काम किया है। वह जान बूझकर बिहारियों को अशिक्षित रखना चाहते हैं, ताकि वे शिक्षित होकर रोजगार न मांग बैठें।

उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र के महापर्व में भी बिहार के गरीब तबके के लोग अपनी पेट की आग को मिटाने के लिए रोज पलायन कर रहे हैं। वे मताधिकार से वंचित हो रहे हैं। वहीं सरकार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने का ड्रामा कर रही है। धन्य हैं बिहार के सुशासन बाबू तथा विकास पुरुष नीतीश कुमार। जिनके राज्य में बेरोजगारी, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार तथा कमीशनखोरी का बोलबाला कायम हो चुका है। नीतीश कुमार की सरकार 15 वर्षों के कार्यकाल में क्या और कितना विकास किया, इसका हिसाब देना होगा। बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि उन लोगों को सबक सिखाएं, जिन लोगों ने 30 वर्षों तक इस प्रदेश को गर्त में ढकेला है।

नीतीश को सीएम की गद्दी से हटाना मकसद।

पिंकी चौधरी ने कहीं कि बिहार का पैसा लूटने वालों की जगह सिर्फ जेल है और नीतीश कुमार सात निश्चय घोटाले में फंस गए हैं। उन्हें जेल जाना ही होगा। मुख्यमंत्री को गद्दी से हटाना ही हमारा एकमात्र मकसद है और हम इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों का सहयोग मिला तो हायाघाट को विकसित विधानसभा बनाऊंगी।  

144
14697 views
  
4 shares