logo

माँ पीताम्बरा पीठ में महामृत्युंजयश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई

माँ पीताम्बरा पीठ में महामृत्युंजयश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी
अवस्थी ज्योतिष संस्थान के तत्वाधान में माँ पीताम्बरा पीठ माँ बगलामुखी मंदिर तालसपुर गेट के पास रामघाट रोड अलीगढ़ में महामृत्युंजयश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने विध्न विनायक गणेश जी के पूजन के साथ सभी देवी देवताओं का पूजन सभी पीठों का पूजन एवं पार्थिव शिवलिंगों का पूजन व महा रूद्रभिषेक 11 किलो गाय दूध से करवाया इसके बाद पार्थिव महादेव का भांग एवं बेलपत्र से भव्य श्रृंगार हुआ और 108 कमल पुष्प भी भोलेनाथ को समर्पित किये गयें और अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्यों ने विधि विधान महामृत्युंजयश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा करवाया इस के बाद रूद्र महायज्ञ हुआ पूर्णाहूति हुई 501 दीपकों से देवाधिदेव महादेव की भव्य महाआरती हुई एवं भंडारा हुआ
मुख्य रूप से पूनम तिवारी गुरु शरण वार्ष्णेय नूतन वार्ष्णेय कुलदीप वार्ष्णेय चंचल वार्ष्णेय सतीश कुमार वार्ष्णेय रोहित अवस्थी विपिन त्रिपाठी मंजू अवस्थी उपासना वार्ष्णेय वैष्णवी अवस्थी कनिका अवस्थी उषा चौहान सारांश अवस्थी ओम पंडित देवांश वशिष्ठ एवं अन्य भक्तगण उपास्थित रहे

1
6177 views