logo

आम बजट से पुरानी पेंशनर्स की आस टूटी....... ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित।

आम बजट से पुरानी पेंशनर्स की आस टूटी....... ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित।

रिपोर्ट - रियाज़ फारुक खोकर

बुरहानपुर। आम बजट से 2024 से देश के एक करोड़ एनपीएस धारी कर्मचारियों के हाथ कुछ नहीं लगा निराशा के अलावा कुछ नहीं मिला उपरोक्त जानकारी देते हुए कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त मोर्चा के संयोजक ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि देश की वित्त मंत्री जी द्वारा बजट पेश किया गया जिसमें जिसमें संपूर्ण देश के एक करोड़ एनपीएस धारी कर्मचारियों को निराशा के अलावा कुछ नहीं मिला जबकि अभी 15 जुलाई को नेशनल काउंसलिंग ऑफ ऑफ द जॉय कंसलटेटिव मिशनरीज का सेंट्रल गवर्नमेंट एम्पलाइज ने एप्रोच लिया था और जो एक सॉल्यूशन देगा सॉल्यूशन तो नहीं मिला उल्टा कर्मचारियों की वेतन से कठोती 10% से बढ़कर 14% की गई संयुक्त मोर्चा के संयोजक डॉक्टर अशफाक खान ठाकुर अरविंद सिंह धर्मेंद्र चौक से अनिल बाविस्कर हेमंत सिंह राजेश साल्वे राजेश पाटील सभी का कहना है कि सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर से बजट में झटका लगा है बजट से एनपीएस में बड़े बदलाव की उम्मीद कर रहे थे लेकिन निराशा के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा और इसका अंदेशा भी 22 जुलाई को हो गया था जब संसद में सांसद प्रणीति शिंदे के सवाल पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी जी ने लिखित में रूप से जवाब दे दिया था कि फिलहाल पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने का हमारे पास कोई रास्ता नहीं है जबकि देश के अलग-अलग कर्मचारी संगठनों ने विभिन्न माध्यमों से जो पेंशन स्कीम बाहर करने के प्रस्ताव दिए थे मुख्य रूप से इसके दो रास्ते सुलझाए थे ऑप्स की मांग पुराने पेंशन की मांग एनपीएस को खत्म करना दूसरा एनपीएस को पुरानी पेंशन पुरानी पेंशन में कन्वर्ट करके कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के बाद की चिंता की जाए दूसरी और कर्मचारियों को टैक्स में भी कोई राहत नहीं दी गई कर्मचारियों को 5 लाख तक टैक्स में राहत की उम्मीद थी पर ऐसा कुछ नहीं हुआ पहले की तरह कोई टैक्स देना है एक प्रकार से कर्मचारी जगत के लिए 2024 का बजट घोर निराशाजनक रहा इस बजट के कारण पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर कर्मचारियों की आस टूट गई है।

0
1763 views