लगातार हो रही बारिश से निचले इलाके की बस्तियों में भरा पानी,,बडा नाला ना होने से जल भराव की पैदा होती है समस्या,सन 1980 से पहले होती थी वर्ष को याद दिलाया मौसम ने
पोरसा। पिछले काफी समय से लगातार हो रही बारिश से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भरा लोग हुए परेशान,,शहर में बडा नाला ना होने से हर बर्ष पैदा होती है जल भराव की समस्या,,,सन 1980 से पूर्व जो बारिश हुआ करती थी उसको आज फिर मौसम ने याद दिलाया।
लगातार हो रही रिमझिम रिमझिम बारिश से कच्चे मकानों को काफी खतरा है आज लगातार हुई बारिश से मजदूर लोग मजदूर के लिए नहीं जा पाए।
सब्जी मंडी में हुए दलदल से लोग सब्जी खरीदने नहीं पहुंचे दुकानदार पूरे दिन भर खाली बैठे दिखे,,,, सन 1980 से पूर्व इस प्रकार लगातार बारिश से हुआ करती थी तब लोग बेहद परेशान हुआ करते थे,, घरों में सात-सात दिन तक लगातार रोटी नहीं बन पाती थी, लोग दाल चावल से या फोगदे से गुजारा किया करते थे, संत सियाराम दास महाराज से हुई बातचीत के मुताबिक उन्होंने बताया कि सन 1980 से पूर्व मई और जून में लकड़ी और कन्डो को सुरक्षित मई जून के महीने में में सुरक्षित रखा करते थे और लगातार बारिश होने से लाइट भी नहीं आती थी इसलिए आटा नहीं पिस्स पता था तब दाल चावल या फोगदा बना करके खिचड़ी बनाकर के महेरी बनाकर के गुजर होती थी आज मौसम इसी प्रकार का दिख रहा है अगर पहले की तरह लगातार 7 दिन बारिश हुई तो अब क्या होगा यह तो समय ही बताएगा।
आज शहर के अस्पताल परिसर, गांधीनगर, सब्जी मंडी रोड ,सदर बाजार, आदर्श गली नंबर 1, आदर्श गली नंबर 2 ,जोटई रोड, नई बस्ती , डॉक्टर कड़ाका वाली गली, दीनदयाल स्कूल वाली गली, लोहिया बाजार,सहित शहर की कहियो गलियों में आज पानी भरा, पानी भरने का मुख्य कारण शहर के अंदर अभी तक कोई बड़ा नाला ना होना है, जो नाला है वह बहुत छोटे है वह ग्राम पंचायत की जमाने के हैं।
सीएमओ अवधेश सिंह सेंगर का कहना है कि शहर में बड़े नाले की आवश्यकता है जो मेरी संज्ञान में है परिषद में गहराव प्रस्ताव करके बड़ा नाला बनवाया जाएगा जिससे समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।