logo

नालासोपारा में पुलिस हवलदार ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की


नालासोपारा (पालघर) जिले के नालासोपारा पूर्व के तुलिंज पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिसकर्मी ने गुरुवार की सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया । इस अनहोनी से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई । फिलहाल पुलिस हेड कॉन्स्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तुलिंज पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस हवलदार सखाराम भोये ( 34 ) बुधवार को पुलिस स्टेशन में नाइट ड्यूटी पर था । सुबह के 8 बजे के दरमियान वह सीनियर पीआई के केबिन में रेस्ट रूम में गया और सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया ।

पुलिसकर्मियों को तब जानकारी हुई  जब पीआई के रूम की साफ सफाई करने के लिए काम करने वाली महिला रूम में गई । उसने देखा कि भोये खून से लथपथ पड़े हैं उसने तुरंत पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में ले गये ।

बता दे कि भोये विरार पूर्व के चन्दनसार इलाके में अपनी पत्नी व 10 वर्षीय बेटे के साथ रहते थे । फिलहाल खबर लिखे जाने तक खुदकुशी करने की वजह का पता नही चल पाया है ।

219
15018 views