logo

औषधि वस्तुओं से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के बाद भस्म आरती कर मन्नत की अर्जी लगाई

पोरसा। श्रावण का महीना भगवान भोलेनाथ का महीना कहलाता है पूरी दृष्टि का भार भगवान भोलेनाथ के पास चार महीने रहता है क्योंकि भगवान विष्णु भगवान माता महालक्ष्मी जी क्षीरसागर में चले जाते हैं और पूरे संसार की भरण पोषण की कमान भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के पास रहती है माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ इस मृत्यु लोक में विचरण करते हैं उनसे मनचाहा वरदान प्राप्त करने के लिए लोग ज्यादातर सेवा पूजा में संलग्न रहते हैं आज ख्याति प्राप्त मुक्ति धाम पोरसा में डॉक्टर अनिल गुप्ता एवं भक्तगणों के द्वारा भगवान भोलेनाथ का औषधीय वस्तुओं से अभिषेक किया गया तथा भस्म आरती की गई एवं मन्नत की अर्जी लगाई गई जिसमें काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
बाहर से पधारे धर्म प्रेमी जिनकी मनोकामना पूर्ण हो गई है उनोहने इस कार्यक्रम पूरी भागीदारी की
बाहर से पधारे फ़ारूक़ाबाद से इंदौर से नगर और शहरवासी तथा ग्रामीण जनों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महेश पेगोरिया, जसवंत राठौर डॉ श्रावण लाल वर्मा, राकेश गुप्ता, सुरेंद्र जाटव, आलोक गुप्ता ,संजय अगरवाल, संतोष प्रजापति ,रामधून बघेल, smt अनीता, महेंद्र बालमिक आदि का भरपूर सहयोग रहा, सेकंडों की संख्या में भक्त जन उपस्थित थे।

80
22564 views