सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान
कुरूद(धमतरी)। सरस्वती शिशु मंदिर कुरुद में शाला प्रवेशोत्सव व प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि साहू समाज प्रदेश उपाध्यक्ष मालक राम साहू थें। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं एवं पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय हमारे व्यक्तित्व के नव निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। संस्कारों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। यदि संस्कार न हों तो हमारी सामाजिक जिम्मेदारियां और सामाजिक भागीदारी शून्य होगी। संस्कारों की पहली पाठशाला घर से शुरू होती है। हम जो घर से सीखते हैं, वही बाहर करते हैं। इसके बाद स्कूल में संस्कारों का समायोजन होता है। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यार्थियों में संस्कारों का बीज रोपित कर रही हैं। समाज के नवनिर्माण में यह संस्थान महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहीं है। श्री साहू ने आगे कहा कि प्रतिभा प्रत्येक बच्चों में होती है, अवसर मिलने से वह प्रतिभा निखरती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर समिति के अध्यक्ष एल पी गोस्वामी, व्यवस्थापक देवनाथ सोनी, सचिव नेमीचंद बैस , रामायण लाल साहू, प्राचार्य शुक्ला जी , प्राधानाचार्य जितेंद्र निर्मलकर व स्कूल के समस्त शिक्षकगण व समस्त पालकगण उपस्थित थें ।