logo

पेंशन में 20% बढ़ोत्तरी 80 वर्ष उम्र के प्रारम्भ में ही हो-अमिय रमण

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, रेल विहार फेज 3 के तत्वाधान में दिनाँक 21.07.24 को केन्द्रीय महासचिव (संगठन) सह शाखाध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र चौधरी जी की अध्यक्षता मे रेल विहार फेज-3 कार्यालय में मासिक बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि भारत पेंशनर्स के संयुक्त महा सचिव श्री अमिय रमण , केंद्रीय महासचिव श्री ए के कोहली, केंद्रीय महासचिव (हित) श्री मुन्नी लाल गुप्ता, अधिवक्ता पुरुषोत्तम सिंह सहित सभी आगत अतिथियों का स्वागत सदस्यों ने करतल ध्वनि से किया। श्री चौधरी ने संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सदस्यों से अपील किया कि 9 नवम्बर के भारत पेंशनर्स समाज के एजीएम में अपने योगदान से नहीं चूकें। मुख्य अतिथि श्री रमण ने नोशनल इनक्रीमेन्ट की प्रगति के साथ अन्य मुद्दों यथा कम्यूटेसन कटौती 12 वर्ष तक ही हो, 80 वर्ष उम्र के प्रारम्भ मे 20℅ की बढ़ोत्तरी हो पर प्रकाश डाला। जुलाई माह में 51 सदस्यों के साथ भारत पेंशनर्स समाज के संयुक्त महासचिव श्री अमिय रमण का भी जन्म दिन बधाई कार्ड एवं उपहार देकर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव ए के विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

437
17357 views