डग्गा मार वाहन बन रहे हैं लोगों के हादसे का कारण
संम्भल धनारी थाना क्षेत्र के कस्बा धनारी बस स्टेण्ड पर आए दिन डग्गा मार वाहनों का आतंक देखने को मिलता है आए दिन डग्गामार वाहन स्वामी चाहे वह ई-रिक्शा हो या फिर ऑटो रिक्शा लोगों के साथ हो रहे हादसे का कारण बने हुए हैं डग्गा मार वाहन काफी तादात में रोड पर इकट्ठा होकर अपना कब्जा जमाये रखते हैं तथा अपने अपने दग्गामार वाहनों को जगह-जगह रोड पर ही खड़ा कर भाग जाते हैं इनकी वजह से आए दिन रोड पर चलने वाले पैदल सवारी तथा मोटरसाइकिल आदि से चलने वाली सवारियां हादसे का कारण बन जाती हैं और कहीं ना कहीं उन्हें अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है ना तो इन्हें किसी शासन का डर हैं और न प्रशासन का भय आने जाने वाली सवारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं ई-रिक्शा की तादाद इतनी बढ़ गई है कि जब चाहे जहां चाहे जाम लगा देते हैं यही हाल ऑटो रिक्शा का है कुछ वाहन तो ऐसे हैं जो कि पूरी तरह अपनी सीमा अवधि से एक्सपायर हो चुके हैं लेकिन बावजूद इसके फिर भी सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते दग्गामार वाहन लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं