logo

एटा जिले के प्रसिद्ध शिवधाम परसोन मेले में श्रावण मास के पहले सोमवार को कांवड़ियों की रही जोरदार भीड़ भाड़

एटा में परसोंन के शिव मंदिर की बडी मान्यता रही है लोगों का कहना है कि यहां जो भी अपनी मनोकामना सच्चे मन से लेकर आया है उनको निराश नहीं होना पड़ा है शिव जो उनकी सुनते ही हैं वर्षों से लोगों की आस्था जुड़ी हुई हैं।आज श्रावण मास के पहले सोमवार को पड़ोसी लोगों व दूर दराज से आए कांवडिओ को रास्ते में कोई तकलीफ न होने पाए उनके लिए जगह जगह पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती रहीं हैं तथा यहां स्थानीय बागवाला पुलिस स्टाफ का भी पूरे महीने भारी सहयोग रहता हैं।

108
9478 views