logo

मां-बाप से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ी युवती, बोली ने पढ़ने देते हैं और न ही शादी करवाते हैं

मां-बाप से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ी युवती, बोली ने पढ़ने देते हैं और न ही शादी करवाते हैं

*भरतपुर*
सरकार की ओर से कई साल पूर्व ही जलदाय विभाग को आदेश दे रखे हैं कि उच्च जलाशयों की सीढिय़ां जमीन से 4 मीटर छोड़कर बनाई जाएं और पुरानी जिन टंकियों पर पहले से सीढियां हैं, उनकी 4 मीटर ऊंचाई तक की सीढियां तोड़ दी जाएं, ताकि उन पर कोई भी व्यक्ति चढ़कर आंदोलन प्रदर्शन नहीं कर सके।
आरबीएम जिला अस्पताल की 70 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर एक 35 वर्षीय युवती ने शुक्रवार शाम करीब 5 बजे हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवक को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर थाना मथुरा गेट पुलिस सहित नागरिक सुरक्षा की टीम भी मौके पर पहुंच गई। थानाधिकारी मथुरा गेट करन सिंह राठौर ने बताया कि टंकी पर चढऩे वाली युवती निवासी पहरसर गादौली थाना लखनपुर हाल सेवर रोड गांधी नगर की रहने वाली है। युवती का आरोप है वह बीएड करना चाहती है, लेकिन पिता पढ़ाई के लिए पैसा नहीं देते हैं। आए दिन मेरे साथ मारपीट करते हैं। मेरे छोटे-भाई बहनों की ब्याह-सगाई कर दी हैं और मेरी शादी भी नहीं कर रहे। इसलिए में इस टंकी से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करना चाहती हूं।
इस पर पुलिस निरीक्षक राठौर ने युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती अधिक ऊंचाई पर होने की वजह से वह सुन नहीं पा रही थी। इस पर एक पुलिसकर्मी को भेज युवती को मोबाइल पहुंचाया और युवती से पुलिस निरीक्षक से वार्ता की और बमुश्किल समझा-बुझाकर टंकी से नीचे उतरने को राजी किया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद शाम 6.30 बजे टंकी से सुरक्षित उतरने के बाद युवती को पुलिस टीम थाना मथुरा गेट ले आई, जहां युवती ने अपने माता-पिता व अन्य परिजनों से किसी भी तरह वार्ता करने से इनकार कर दिया और नारी निकेतन जाने के लिए राजी हुई। इस पर थाना मथुरा गेट पुलिस ने इस मामले की सूचना सेवर थाना पुलिस को दी, ताकि वह अपने इलाके गांधी नगर में रहने वाले उसके पिता व परिवार जनों से संपर्क साध सकें। बता दें कि युवती का पिता सेवानिवृत फौजी है।

4
5049 views