विमेंस एशिया कप: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार बनाया इतना बड़ा स्कोर
विमेंस एशिया कप 2024 का 5वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन भारत और संयुक्त अरब अमीरात की टीमों के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजों की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में अपने टी20 क्रिकेट के इतिहास का और विमेंस एशिया कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. इस पारी में टीम की और से कप्तान हरमनप्रीत कौर और विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.
टीम इंडिया ने बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर
श्रीलंका के रंगिरी दांबुला स्टेडियम में UAE ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जो भारतीय बल्लेबाजों के सामने गलत साबित हुआ. टीम इंडिया ने शुरुआत से ही तेज बल्लेबाजी की. हालांकि टीम ने 52 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे, फिर चौथा विकेट भी 106 रन पर ही गिर गया था. लेकिन इसके बाद हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष ने कमाल की बल्लेबाजी की, जिसके चलते भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. ये महिला एशिया कप का अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है और ये पहला मौका है जब भारतीय टीम ने टी20 में 200 रन बनाए हैं.
टी20 में भारतीय महिला टीम का सबसे बड़ा स्कोर
201/5 – यूएई, 2024
198/4 – इंग्लैंड, 2018
194/5 – न्यूजीलैंड, 2018
रिचा घोष की विस्फोटक पारी
रिचा घोष ने इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक दमदार पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 220.68 की स्ट्राइक रेट से 12 चौके और 1 छक्का जड़ा. ये टी20 करियर में उनका पहला अर्धशतक भी है. उन्होंने इस पारी के आखिरी ओवर में लगातार 5 चौके लगाने का कारनामा भी किया, जिसके चलते टीम इंडिया 200 रन का आंकड़ा छूने में कामयाब रही. वहीं, 6ठे नंबर पर खेलने हुए भारत की ओर से ये किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर भी है.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी
हरमनप्रीत कौर ने भी इस मैच में एक कप्तानी पारी खेली. उन्होंने टीम को संभालते हुए कमाल का खेल दिखाया. उनके बल्ले से 47 गेंदों पर 66 रन निकले. इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. वहीं, ओपनर शेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दिलाते हुए 18 गेंदों पर 37 रन बनाए. दूसरी ओर स्मृति मंधाना 13 रन ही बना सकी और जेमिमा रौड्रिग्स भी 14 कन बनाने में ही कामयाब रहीं.